CLASS 10- UP BOARD 2025 KI TAIYARI

CLASS 10- UP BOARD 2025 KI TAIYARI

 प्रिय विद्यार्थियों !

20 अप्रैल 2024 को  माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के 2024 परीक्षा के 10वीं  के रिजल्ट आ चुके हैं.  यूपी बोर्ड की अगली परीक्षा वर्ष 2025 में होगी. आईये CLASS 10- UP BOARD 2025 KI TAIYARI पर चर्चा करें. यहां पर हम आरंभ में क्लास 10 के विद्यार्थियों के लिए स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने जा रहे हैं. सबसे पहले हम गणित विषय पर काम करेंगे. हमारा काम ऐसा होगा कि जो भी विद्यार्थी इस ब्लॉग पर नियमित रूप से पढ़ाई करेंगे उनको हर चैप्टर की एक-एक बात गहराई से समझ में आ जाएगी. हर विद्यार्थी यहां उपलब्ध पाठ्य सामग्री का फ्री में उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है.

आप मैथ और साइंस में 100 /100 ला सकते हैं

गणित विषय में हम पहले चैप्टर से शुरुआत करेंगे जो वास्तविक संख्याओं से संबंधित है संख्याओं के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.  इस चैप्टर की छोटी बड़ी हर बात विद्यार्थियों को आसानी से समझ में आ जाएगी.  हमारा पढ़ाना कुछ इस ढंग का होगा कि जो भी विद्यार्थी गंभीरता पूर्वक पढ़ाई में यहां से सहयोग लेंगे उनका गणित विषय में एक भी नंबर नहीं कट पाएगा. हमारा उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी  कम से कम गणित  और साइंस में 100 में 100 नंबर ले आए. यदि आप भी दृढ़ संकल्प कर लें की इन दोनों विषयों में एक भी नंबर कटने नहीं देंगे तो निश्चित रूप से आप अपने इस उद्देश्य में सफल होंगे.

CLASS 10- UP BOARD 2025 KI TAIYARI के लिए फ्री सहायता

CLASS 10- UP BOARD 2025 KI TAIYARI के लिए  यहां कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. फ्री में विषय वस्तु की जानकारी दी जाएगी.  हर चैप्टर में दिए गए अभ्यास का आसान हल उपलब्ध कराया जाएगा. जो भी विद्यार्थी आगामी बोर्ड की परीक्षा में मैथ में 100 /100 नंबर लाना चाहते हैं सिर्फ वही इस वेबसाइट पर अध्ययन करें और अपने जैसे दूसरे विद्यार्थियों को भी इसके बारे में बताएं. अपने परीक्षा और विषय वस्तु के लिए UP BOARD के वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर विजिट करते रहें

कमेंट बॉक्स में अपना परिचय दीजिये

हर विद्यार्थी इस ब्लॉग पर कमेंट में अपना नाम, स्कूल का नाम और शहर का नाम लिखकर अपना परिचय  देने का कष्ट करें अगर कोई विद्यार्थी मुझसे बात करना चाहता है तो अपना मोबाइल नंबर दे या मेरे ईमेल आईडी पर संपर्क करें. अपनी समस्याएं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

CLASS 10- UP BOARD 2025 KI TAIYARI के लिए पूरे मन से पढ़ाई कीजिये

 प्रिय विद्यार्थियों, जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता आसानी से नहीं मिलती. उसके लिए सही दिशा में सही तरीके से पूरे मन से प्रयास करना पड़ता है. हर चैप्टर की हर बात अच्छी तरह से समझाने के लिए  मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगा, आपको भी पूरे दिल और दिमाग से इसमें लगना होगा.

किसी भी विषय में 100 में 100 नंबर लाने के लिए जरूरी है कि उस विषय के हर चैप्टर की हर बात अच्छी तरह से समझ में आ जाए. यहां पर मैं आपको हर चैप्टर की हर बात पूरी तरह से आपके दिमाग में समाने का भरपूर प्रयास करूंगा. आप की भी कोशिश होनी चाहिए कि आप हर चैप्टर की एक-एक बात समझने का पूरा प्रयास करें और साथ ही उसका अभ्यास भी करें. बिना अभ्यास किए किसी विषय पर पूर्णता प्राप्त नहीं की जा सकती.

वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

सफलता आपकी – कोशिश मेरी

मैथ के बाद दूसरे विषयों  की भी तैयारी के लिए हम इसी तरह प्रयास करेंगे. आप खुद सोचिए कि यदि आप का फाइनल रिजल्ट 80% से ऊपर बन जाए तो आपको कितना अच्छा लगेगा, यहीं से आपकी सफलता का मार्ग भी प्रशस्त हो जाएगा.

तैयारी आज से और अभी से

 कक्षा 9 की परीक्षा पास कर आप कक्षा 10 में प्रवेश ले चुके होंगे या लेने वाले होंगे.  कोविड के कारण आजकल स्कूलों में पठन-पाठन का कार्यक्रम बंद चल रहा है. यदि आप चाहते हैं कि आपके कक्षा 10 की परीक्षा का बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आपके मन मुताबिक हो तो इसके लिए घर पर आज से और अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

पढ़ाई के लिए योजना बनाइये

बिना उद्देश्य और बिना पूर्व तैयारी के किसी भी काम को सफलतापूर्वक नहीं किया जा सकता. ठीक इसी तरह बोर्ड की परीक्षा में बहुत अच्छे नंबर लाने के लिए आप को पहले से ही प्रतिदिन का पढ़ाई का प्लान बना कर तैयारी करनी होगी. आप टाइम टेबल बना लीजिए कि हर दिन अपने हर विषय को कितने घंटे देंगे. जब तक स्कूल बंद है घर पर तैयारी के लिए आपके पास बहुत समय है. गणित विषय पर प्रतिदिन डेढ़ 2 घंटे का समय देकर अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है.

शुरुआत मैथ से

अगले पोस्ट में गणित के पहले चैप्टर से हम शुरुआत करेंगे. बाद में दूसरे विषयों को भी लेंगे.  सबसे पहले आप अपनी दसवीं क्लास के मैथ का पहला चैप्टर एक बार ध्यान से पढ़ डालिये। उसके बाद आप मेरे मैथ के फर्स्ट चैप्टर के क्लास में मिलिए। हम उम्मीद करते हैं कि मेरे साथ पढ़ाई को आप बहुत एंजॉय करेंगे.  जरुरत पड़ी तो फ्री में ऑनलाइन ZOOM क्लास भी होंगे।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा दूसरे विद्यार्थियों के साथ शेयर कीजिए जिससे कि अन्य लोग भी फायदा उठा सकें. आप सब खूब पढ़ाई कीजिए और जिंदगी में खूब आगे खूब आगे बढ़िए.

 जिन विद्यार्थियों के पास अपना email ID और पासवर्ड नही है , गूगल में बना लें। ईमेल बनाने में कोई समस्या हो तो बतायें। अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे किCLASS 10- UP BOARD 2025 KI TAIYARI कैसे करनी है.

इस पोस्ट को शेयर और follow जरूर कीजिये।

2 thoughts on “CLASS 10- UP BOARD 2025 KI TAIYARI”

  1. Pingback: Angles - यूपी बोर्ड - सफलता के राज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top